गरियाबंद 17 अगस्त, 2021/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद पंचायत छुरा के ग्राम पंचायत जामली की स्व-सहायता समूह जय मां भवानी द्वारा बांस से बनी राखी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल को भेंट किया गया। समूह की अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वर बाई, सचिव श्रीमती रामेश्वरी कमार के साथ साक्षी ग्राम संगठन जामली की महिलाएं उपस्थित थी। विदित हो कि महिलाओं द्वारा बांस की विविध कलाकृतियों के माध्यम से बड़े स्तर पर रक्षाबंधन अवसर पर राखी का निर्माण किया जा रहा है। इसके माध्यम से आजीविका को सुदृढ़ किया जा सकेगा। समूह द्वारा सुंदर, आकर्षक व पर्यावरण सुरक्षित राखियों का निर्माण किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा कि राखियां के विक्रय हेतु जिला व विकासखण्ड स्तर पर स्टॉल की व्यवस्था की जायेगी। इस हेतु उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही राखी निर्माण कार्य में लगी समस्त दीदियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक सुभाष चंद्र निर्मलकर एवं सुश्री संजू गिलहरें बीपीएम छुरा उपस्थित थी।