
किशोरी के साथ कुकर्म करने वाला आरोपों चढ़ा जयनगर पुलिस के हत्थे
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – दो माह पूर्व नाबालिग के साथ हुए कुकर्म के ए मामले में आज जयनगर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम रविंद्र नगर निवासी आरोपी निरापन बछाड़ ने अपने पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ अकेला पा कर मक्का के बाड़ी में मुंह काला किया।इस मामले मे पुलिस ने 376 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक वरुण तिवारी आरक्षण विकास मिश्रा आदि था।