
निःशुल्क कैंसर परामर्श एवं चिकित्सा शिविर
श्री रामकृष्ण परमहंस के ” नर सेवा ही नारायण सेवा है ” इस भाव को परिलक्षित कर
अम्बिकापुर में सुप्रसिद्ध रेडियो ओंकॉलजिस्ट डॉ.अनु तिवारी के द्वारा सरगुजा जिले के कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए दिनांक- 26/9/2021 , दिन – रविवार को अम्बिकापुर नगर के शिवधारी कॉलोनी , प्रतापपुर रोड स्थित के . आर . टेक्निकल कॉलेज परिसर में समय प्रातः 10.00 से 2.00 बजे तक एक निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है | कैंसर के ऐसे मरीज जो की सुदूर अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करा पाने अथवा बीमारी की ठीक – ठीक पहचान कर पाने में असमर्थ हैं , ऐसे मरीजों को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है | यह शिविर सरगुजा जिले के मरीजों के लिए पूर्णतः सेवा भाव से किया जा रहा है । इस शिविर में डॉ . के परामर्श या किसी तरह का कोई शुल्क देय नहीं होगा किन्तु रक्त जाँच एवं अन्य प्रकार के जाँच किये जाने पर कुछ छूट के साथ मरीजों को जाँच शुल्क का भुगतान करना होगा |
डॉ . अनु तिवारी विगत 25 वर्षों से भी अधिक समय से कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवायें प्रदान कर रही है | आपने अपने एम.बी.बी.एस. की डिग्री शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर से , एम.डी.रेडियो थेरेपी की पढाई गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल से तथा डी.एन.बी.रेडियो थेरेपी एन.बी.ई. ( नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन ) नई दिल्ली से की । इनका प्रारंभिक प्रशिक्षण एस.जी.पी.जी.आई.लखनऊ एवं टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल , मुंबई से हुआ है ।
डॉ . अनु तिवारी के 12 नेशनल एवं 22 इंटरनेशनल रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए हैं । अपने सीनियर रेजीडेन्स डॉक्टर एस.जी.पी.जी.आई.के रूप में कई वर्षों तक अपनी सेवाएँ दी हैं । तथा वर्तमान में रॉयल कैंसर इंस्टिट्यूट एवं रिसर्च सेंटर कानपुर में मुख्य कंसलटेंट के रूप में सेवाएँ प्रदान कर रही हैं ।
मरीजों को शिविर का लाभ लेने हेतु 7587154644 मोबाइल नंबर पर सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे के मध्य फ़ोन करके अपना पंजीयन कराना होगा।
प्रेषक ,
श्री रामकृष्ण विवेकानंद भक्तमंडली ,
अम्बिकापुर