
पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने जनप्रतिनिधियों से किया स्वच्छता संवाद
केशवपुर के सरपंच के आमंत्रण को किया स्वीकार
पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने जनप्रतिनिधियों से किया स्वच्छता संवाद

ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ शासन के पपंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को “आजादी के अमृत महोत्सव“ अंतर्गत आयोजित स्वच्छता संवाद में जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद किया। स्वान केंद्र अम्बिकापुर में जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह सहित विभिन्न जनपदों के 10 सरपंच जुड़े हुए थे।
मंत्री सिंहदेव ने ओडीएफ प्लस सहित सामुदायिक स्वच्छता के संबंध में विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों से संवाद किए। उन्होंने अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत केशवपुर के सरपंच संवाद करते हुए केशवपुर गोठान के बारे में जानकारी ली । इमतान सिंह ने बताया कि महिला स्व-सहायता समूह की दीदियां गोठान में बहुत मेहनत करती हैं और गोठान में रोजगारमूलक कार्य किया जा रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव में शौचालय बनाया गया है। लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। गांव को ओडीएफ प्लस की श्रेणी में लाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति अभी प्राप्त नहीं हुई है। स्वीकृति प्राप्त होने पर काम तत्काल प्रारम्भ किया जाएगा। इसके साथ ही केशवपुर सरपंच ने पंचायत मंत्री सिंहदेव गोठान में आने का न्यौता दिया। पंचायत मंत्री ने उनके आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही वे गोठान में विजिट करेंगे।
वर्चुअल बैठक में ग्राम पंचायत बकिरमा के सरपंच फुलेश्वरी टेकाम, लब्जी के सरपंच जोगेन्दर लाल, सपना के सरपंच अमर सिंह, मेंड्राकला की सरपंच सुमित्रा उरांव, भिट्ठिकला की सरपंच जगमुनिया नगेशिया, कंठी की सरपंच ज्योति पैकरा, सरगंवा की सरपंच मीना हरिना, चठिरमा के सरपंच अमृत राम और थोर के सरपंच परमोहन सिंह उपस्थित थे।