
कलेक्टर ने किया प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को लाइवलीहुड कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला का निरीक्षण किया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखण्डों में किसानों द्वारा धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों के आवेदन का ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल में शुद्धतापूर्वक करने हेतु निर्देशित किया।
प्रशिक्षण में अम्बिकापुर और लखनपुर के सभी सोसायटी ऑपरेटर एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी धान के बदले अन्य फसल के पंजीयन से संबंधित समस्त दस्तावेज के साथ उपस्थित थे। धान के बदले अन्य फसल हेतु किसानों के सत्यापित आवेदन के पोर्टल में पंजीयन हेतु अम्बिकापुर से 22 कृषि विस्तार अधिकारी एवं 08 सोसायटी ऑपरेटर द्वारा 355 तथा लखनपुर के 07 सोसाइटी ऑपरेटर एवं 09 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा 230 किसानों के आवेदन को पोर्टल में पंजीकृत किया गया।
पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री हेतु विकासखण्डवार जिला मुख्यालय में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम एवं लाईलीवुड कॉलेज अम्बिकापुर में व्यवस्था की गई है। आगामी 07 दिनों तक अलग अलग विकासखण्ड से प्राप्त आवेदन का पंजीयन किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान उपसंचालक कृषि मनी राम भगत, सहायक संचालक धुर्वे, गिरीश गुप्ता, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रशान्त कुमार शर्मा, एपीओ अकरम खान एवं कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।