
रेडी टू ईट फूड प्रदाय करने हेतु दावा आपत्ति 4 अक्टूबर तक
रेडी टू ईट फूड प्रदाय करने हेतु दावा आपत्ति 4 अक्टूबर तक
ब्यूरो चीफ/ सरगुजा// महिला एवं बाल विकास विभाग सरगुजा अंतर्गत बाल विकास परियोजनाओं में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट प्रदाय करने हेतु महिला स्व सहायता समूहों के चयन हेतु मूल्यांकन प्रपत्र के संबंध में यदि कोई भी आपत्ति हो तो अपना दावा 4 अक्टूबर 2021 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सरगुजा को प्रस्तुत किया जा सकता है।
महिला स्व सहायता समूहों द्वारा आवेदित आवेदन पत्रों का मूल्यांकन पश्चात सेक्टर कुन्दीकला एवं झेराडीह बाल विकास परियोजना लुण्ड्रा, सेक्टर सरगा बाल विकास परियोजना सीतापुर, सेक्टर अम्बिकापुर दो, बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर ग्रामीण, सेक्टर केदारपुर एवं गांधीनगर, बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर शहरी, सेक्टर खुटिया, सलका, कुन्नी, जमदरा, लहपटरा, बेलखरीखा एवं लोसगा बाल विकास परियोजना लखनपुर हेतु प्राप्त आवेदनों का चयन समिति के सत्यापन पश्चात दावा आपत्ति निराकरण सूची एवं प्रावधिक सह दावा आपत्ति सूची तैयार कर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सरगुजा के सूचना पटल एवं उपरोक्त बाल विकास परियोजनाओं के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है एवं विस्तृत जानकारी जिला सरगुजा के वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है।