मद्यपान निषेध सप्ताह के अवसर पर मदारी आर्ट्स के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन
मद्यपान निषेध सप्ताह के अवसर पर मदारी आर्ट्स के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग सरगुजा की ओर से 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2021 तक मद्यपान निषेध सप्ताह मनाया जा रहा हैl इस अवसर पर मदारी आर्ट्स के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक गीत संगीत के माध्यम से सतीपारा, खालपारा, गांधी चौक, चौपाटी सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम किया गयाl
आज इसके उद्घाटन सत्र में जिलाधीश संजीव कुमार झा, एसपी सरगुजा अमित तुकाराम कामले, डीके राय ,उपसंचालक समाज कल्याण विभाग गिरीश गुप्ता एवं समाज कल्याण विभाग के जेके श्रीवास्तव आर के सिन्हा चारुचंद्र ललित अभिषेक सहित बहुत सारे लोग उपस्थित थेl कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई कि नशा नाश की जड़ है इससे हमारा चरित्र पतन होता है इससे समाज देश परिवार बर्बाद होता है और हमें नशा नहीं करना चाहिएl
इस कार्यक्रम में सती पारा के बहुत सारे लोग उपस्थित थेl साथ ही मदारी आर्ट्स के नन्हे खान, शोभित नेताम, कुंजीलाल, सीताराम प्रजापति, सोनिया चौधरी, तस्लीम, गायत्री मिश्रा सहित कलाकारों ने भाग लियाl इस अवसर पर दर्शकों में साक्षी कुमारी, रुकमणी चौधरी एवं कई लोगों ने यह बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में अच्छी जागरूकता आएगी और नशा नाश की जड़ है अतः हमें नशा नहीं करना चाहिएl