
सर्वे पश्चात दी जाएगी कोल प्रभावितों को मुआवजा
अम्बिकापुर 4 अक्टूबर 2021उदयपुर के तहसीलदार सुभाष शुक्ला ने बताया है कि ग्राम पंचयात फतेहपुर में ग्रामसभा के दौरान कोल परियोजना के लिए जमीन देने को लेकर ग्रामीणों में आपस मे झड़प हो गई थी जिसे दोनो पक्षो को समझाइश देकर मामला शांत कराया गया। उन्होंने बताया कि परसा कोल ब्लॉक के लिए जमीन अधिग्रहण के कारण मुआवजे को लेकर ग्रामीणों के द्वारा मांग की जा रही है लेकिन अब तक सर्वेक्षण का कार्य ही शुरू नही हुआ है। जमीन का सर्वेक्षण पूरा होने के पश्चात नियमानुसार भूस्वामियों को मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा।
तहसीलदार ने बताया कि वर्ष 2009 में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को उदयपुर तहसील और आसपास के क्षेत्रों में 3 कोयला ब्लॉक आवंटित किए गए थे उनमें से एक पहले से ही कार्यात्मक है जबकि अन्य दो विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाधीन हैं। कोयला उत्खनन से संबंधित कुछ मांगो को लेकर ग्रामीण आपस में एकत्रित हुए थे, जिनमे आपस में ही विवाद होने लगा जिसे समझाईश देकर शांत कराया गया।