
गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों के पालकों एवं उनके सहपाठियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों के पालकों एवं उनके सहपाठियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक सुश्री इफत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक सुश्री लीना कोसम के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय तथा जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में सहायक परियोजना समन्वयक सोमनाथ चौबे के समन्वय से अंतर्गत गिरी आधारित गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के पालको अभिभावकों जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 15 व 16 सितंबर 2022 को शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर के सभाकक्ष में संपन्न हुआ आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री अमर कुमार जैन की उपस्थिति में सभी विकास खंडों से आए बीआरपी तथा विद्यालय के शिक्षक गौरी शंकर पांडे के समक्ष मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सहपाठियों को अपने दिव्यांग साथियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उन्हें सहयोग कर उनके जीवन को सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रकाश डाला गया प्रशिक्षण के दौरान विकास खंडों से आए बीआरपी प्रमोद कुमार टंडन किशोर मुखर्जी विनोद कुमार यादव रमाकांत नर्मदा श्रीमती राधा नंदी श्रीमती इंदुमती ने अपना योगदान दिया कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मोटिवेशनल वीडियो क्लिप्स भी दिखाए गए जिसके माध्यम से वे सभी प्रेरित हुए कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह एवं सहायक जिला परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान श्री रविंद्र सिंह जी ने अपने उद्बोधन में दिव्यांग बच्चों के साथ सामान्य बच्चों को देखभाल एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन के संबंध में बताया गया तथा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए टॉफी का वितरण किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में श्री गौरी शंकर पांडे हर्ष नारायण शर्मा विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष कुमार भट्टाचार्य एवं सीमांचल त्रिपाठी विजेंद्र कुमार जयसवाल तथा भृत्य सुदर्शन राम का योगदान सराहनीय रहा है आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंड से कुल 18 पालक /अभिभावक ने पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किए!