
श्रमिक संगठन एटक ने एसईसीएल बिश्रामपुर के खदानों में किया आंदोलन
गोपाल सिंह विद्रोह प्रदेश खबर प्रमुख विश्रामपुर-आज रेहर गायत्री एवं केतकी खदान में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन भुगतान दिनांक 10 तारीख तक नहीं होने की वजह से सभी कर्मचारियों द्वारा एसकेएमएस (एटक) संगठन के नेतृत्व में खदान के मुहाडे पर धरना प्रदर्शन एवं जाम किया गया जिसके पश्चात् क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री बी एन झा के द्वारा इस आश्वासन पर कि आज सभी कर्मचारियों के खाता में वेतन भुगतान हो जाएगा एवं हर माह मे 10 तारीख से पहले वेतन भुगतान होना सुनिश्चित किया जाएगा आज का आन्दोलन समाप्त किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे
रेहर खदान में कामरेड हीरालाल, विनोद सिंह,सजल मित्रा,राजेश सिंह,सुरेंद्र गायत्री खदान में कामरेड वी सी जैन,के के सिंह, तैयब अली, मनोज, चंदन,एवं रंजीत ,केतकी खदान में कामरेड आर०के० द्विवेदी, राजेश त्रिपाठी,अखय , अनिल आदि शामिल थे ।