
विश्व बालिका दिवस पर जागरूकता रथ को दिखाई गई हरी झण्डी
विश्व बालिका दिवस पर जागरूकता रथ को दिखाई गई हरी झण्डी
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में विश्व बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला नोडल अधिकारी डॉ. पी.के. सिन्हा के द्वारा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दर्रीपारा स्थित बालिका गृह में बालिकाओं की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। डॉ. सिन्हा द्वारा बालिकाओं को अपने अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य के महत्वों को बताया गया । डॉ. वर्षा शर्मा ने कन्या भ्रूण हत्या को जटिल समस्या बताया एवं उसके रोकथाम के लिये किशोरियों एवं महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की प्रीति गुप्ता, अनिल दास, प्रशान्त कश्यप, सुशील तिवारी, संस्था प्रभारी मीरा शुक्ला, मनोज भारती उपस्थित थे।