
पहले मंदिर का जीर्णोद्वार के साथ भंडारा कक्ष का निर्माण अब मॉडल बस स्टॉप निर्माण करा कर लोगो का प्रशंसा पा रही है महिला पार्षद
पहले मंदिर का जीर्णोद्वार के साथ भंडारा कक्ष का निर्माण अब मॉडल बस स्टॉप निर्माण करा कर लोगो का प्रशंसा पा रही है महिला पार्षद

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर बिश्रामपुर विश्रामपुर -ईमानदारी एवं निष्ठा से ऐसा कार्य करो जो लोगों के लिए यादगार बन जाय । यह बात नगर पंचायत बिश्रामपुर के महिला पार्षद प्रियंका धर्मेंद्र सिंह ने आकर्षित करने वाला सुशोभित नवनिर्मित बस स्टॉप का लोकार्पण के दौरान कहीं ।उन्होंने कहा कि ईमानदारी निष्ठा से किए जाने वाले कार्य स्वयं को शुकून प्रदान करता है तथा दुसरो को पसंद और अपनी तरफ आकर्षित करता है ।इस अवसर पर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक विद्यानंद झा अपनी मुख्य आतिथ्य के आसंदी से कहां की वास्तव में पार्षद प्रियंका धर्मेंद्र सिंह ने कम लागत में बेहतरीन कार्य कर लोगों को समर्पित किया।
उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 13 में पार्षद निधि से पार्षद प्रियंका धर्मेन्द्र सिह द्वारा बनवाए गए यात्रीप्रतीक्षालय का उद्घाटन किया गया। वैसे तो नगर में कुछ ही बस स्टॉप हैं परंतु यह सुशोभित यात्री प्रतिक्षालय लोगों को अपने तरफ अनन्यास आकर्षित कर रहा है ,जिससे यह आकर्षण का केंद्र बन हुआ है।बेहतरीन डिजाइन एवं कोरोना वॉरियर्स के प्रति कृतज्ञता के संदेश के साथ एक मॉडर्न बस स्टॉप को पार्षद ने तैयार किया है। जो जिले के मॉडल बस स्टॉप के रूप में देखा जा रहा है। इसका उद्घाटन एसईसीएल महाप्रबंधक विद्यानाथ झा ने किया । अपने चुनाव में चुनावी घोषणा पत्र में वार्ड पार्षद ने विश्रामपुर मुख्य मार्ग स्थित आदि शक्ति मां काली मंदिर जीर्णोद्वार करने का वादा भी किया था जिस पर वार्डवासियो ने श्रीमती प्रियंका धर्मेंद्र सिंह को प्रचंड बहुमत से जिताया था जिसके बाद तत्काल कुछ ही दिनों में पार्षद ने न केवल मंदिर का जीर्णोद्वार किया अपितु मंदिर से सटे खूबसूरत एक पूजा भंडार का निर्माण कर वार्ड वासियों को अपने तरफ आकर्षित कर लोगो की प्रशंसा पाई थी। अब यह वार्ड पार्षद का दूसरा प्रयास है जिसे खूबसूरत बस स्टॉप बनाकर लोगों को समर्पित किया। इस अवसर पर रमेश दनौदिया, नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव, अनुपम फिलिप, दीप्ति स्वाई, प्रेमजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि चन्दन सिंह, विकास सिंह, पार्षद क्रमश: रविशंकर बउवा, जयप्रकाश यादव, संजीत यादव, अंशुल बजेठा, एल्डरमैन दिलीप सोनी, प्रेमचंद सिंह, राजेन्द्र जिंदी, दीपेन्द्र सिंह चौहान, कैलाश दुबे, सुबोध सिंह, दीपक दुबे, लालमोहर गुप्ता, अवनिश सिंह, विश्रामपुर थाना प्रभारीसुभाष कुजुर सहित काफी संख्या में व अन्य लोग उपस्थित थे।