
रबी के लिए उर्वरकों का भण्डारण एवं वितरण शुरू : किसानों द्वारा अब तक 28 हजार 199 टन खाद का उठाव
रायपुर,रबी सीजन 2021-22 के लिए विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का सहकारी समितियों एवं निजी क्षेत्र में भण्डारण एवं वितरण शुरू कर दिया गया है। इस साल रबी सीजन में 4 लाख 11 हजार मीट्रिक टन उर्वरक वितरण के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक सहकारी समितियों में 70 हजार 806 तथा निजी क्षेत्रों में एक लाख 36 हजार 556 मीट्रिक टन इस प्रकार कुल एक लाख 93 हजार 422 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है
जो कि रबी सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य का 47 प्रतिशत है। सहकारी समितियों एवं निजी क्षेत्रों में उपलब्ध रासायनिक उर्वरकों का उठाव किसानों द्वारा शुरू कर दिया गया है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों ने अब तक 15573 मीट्रिक टन यूरिया, 4397 टन डीएपी, 2135 टन एनपीके, 2705 टन पोटाश तथा 3389 टन सुपरफास्टेक उर्वरक का उठाव किया है, जो कि भण्डारित उर्वरक का 15 प्रतिशत है। सोसायटियों एवं निजी क्षेत्र में वर्तमान में विभिन्न प्रकार के कुल एक लाख 65 हजार 223 टन उर्वरक उपलब्ध हैं।








