
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
स्टाफ नर्स की अंतिम चयन सूची जारी
स्टाफ नर्स की अंतिम चयन सूची जारी
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// प्रशिक्षित मितानिनों के लिए आरक्षित रिक्त पदों पर विभागीय परीक्षा एवं दावा-आपत्ति उपरान्त अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। संभागीय संयुक्त संचालक ने बताया है कि अंतिम मेरिट सूची, वर्गवार अंतिम चयन सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाईट www.surguja.gov.in एवं विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर की गई है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।