
अर्दोआन से आज मिलेंगे बाइडन, दे सकते हैं कड़ी चेतावनी
डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे pradeshkhabar.in की टीम ने एडिट नहीं किया है।
अर्दोआन से आज मिलेंगे बाइडन, दे सकते हैं कड़ी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन रविवार यानी आज इटली की राजधानी रोम में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के साथ मुलाक़ात करेंगे. बाइडन और अर्दोआन समेत कई देशों के नेता जी20 समिट में भाग लेने के लिए रोम पहुँचे हुए हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, इस बैठक में बाइडन अर्दोआन को कड़ी चेतावनी दे सकते हैं. अर्दोआन ने पिछले हफ़्ते अमेरिका समेत 10 देशों के राजदूतों को निष्कासित करने की घोषणा की थी.
अर्दोआन ने कहा था कि अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस और सात अन्य यूरोपीय देशों ने तुर्की के एक्टिविस्ट ओस्मान कवाला को जेल से रिहा करने को लेकर संयुक्त बयान जारी कर तुर्की का अपमान किया.
हालांकि, इसके बाद अर्दोआन ने अपना फैसला वापस ले लिया. लेकिन इसे एक बड़े क़दम के रूप में देखा गया था.
मीडिया से बात करते हुए एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि जो बाइडन इस मुलाक़ात में अर्दोआन को चेतावनी देकर ये स्पष्ट करेंगे कि जल्दबाज़ी में उठाए गए किसी भी क़दम से अमेरिका और तुर्की के रिश्तों को लाभ नहीं होगा और इस तरह की स्थिति से बचा जाना चाहिए.
इस अधिकारी ने कहा, “ये निश्चित है कि राष्ट्रपति ये संकेत देंगे कि इस तरह की स्थितियों से बचने के लिए एक रास्ता तलाशने की ज़रूरत है. और भविष्य में जल्दबाज़ी में उठाए गए क़दम अमेरिका-तुर्की साझेदारी और संबंध को लाभ नहीं पहुँचाएंगे.”
इस अधिकारी ने कहा है कि अगर अर्दोआन ने अमेरिकी राजदूत को निष्कासित कर दिया होता तो दोनों नेताओं के बीच ये मुलाक़ात नहीं होती. लेकिन फ़िलहाल इसे संभाल लिया गया है.
उन्होंने बताया है कि इस बैठक में बाइडन सीरिया, लीबिया समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों एवं एफ-15 फाइटर प्लेन खरीदने के तुर्की के अनुरोध पर भी चर्चा करेंगे.