
न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार ने ज़िला न्यायालय में फीता काटकर प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक का किया शुभारंभ
बेमेतरा – बेमेतरा जिला सत्र एवं व्यवहार न्यायालय परिसर में प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक का आज जिला सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएल टंडन, सिविल सर्जन, डॉ. एसआर चुरेंद्र, श्रीमती निलीमा सिंह बघेल प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, पंकज सिन्हा प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती मधु तिवारी अपर जिला सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो), उमेश कुमार उपाध्याय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेमेतरा, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रणीश चौबे, एवं जिला न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शास्त्री ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में आज प्राथमिक चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ किया गया है, जहां न्यायालय के अधिवक्तागण, ऑफिस स्टॉफ, न्यायालय कामकाज व पेशी में आने वाले पक्षकारों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं की सुविधा का लाभ मिलेगा। सीएमएचओ डॉ. जीएल टंडन ने बताया कि यह प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आकस्मिक चिकित्सा (इमरजेंसी मेडिकल) स्वास्थ्य सुविधाएं न्यायालय परिसर में दी जाएगी। वही अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष प्रणीश चौबे ने इसका स्वागत करते हुए उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय का धन्यवाद किया।