
प्रदेश खबर रिपोर्टर विश्रामपुर – श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के कार्यकर्ताओं के समक्ष धन संग्रह की एक एक पाई की जानकारी दी गई
आज श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति ने राम भक्तों का सम्मेलन स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया। जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्री राम एवं भारत माता की आरती वंदना के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथि संघ विभाग बौद्धिक प्रमुख संजय भारत, संघ खंड संयोजक राम जन्मभूमि निधि समर्पण संयोजक महेश गुप्ता ने की। इस अवसर पर राम जन्मभूमि निधि समर्पण संयोजक महेश गुप्ता ने उपस्थित सभी समितियों के राम भक्त भगनी बंधुओं को जानकारी देते हुए बताया कि समिति समर्पण धन संग्रह श्री राम जल भूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत समिति का गठन गत 22 दिसंबर 2020 को किया गया था। जिसमें 28 सदस्यों की कार्यकारिणी बनाई गई थी। विश्रामपुर खंड के अंतर्गत चार मंडलों क्रमश: बिश्रामपुर, करंजी जयनगर एवं कंदराईसमिति का गठन किया गया था, विश्रामपुर मंडल में बिश्रामपुर नगर , शिवनंदनपुर , सतपता, गोरख नाथ पुर ,करंजी मंडल में करंजी, रूनियाडीह, खरसूरा, रामनगर , दतीमा, सरस्वतीपुर, रामपुर, सुहागपुर, जयनगर मंडल में जयनगर, हर्रा टिकरा, केनापारा, पार्वतीपुर, गणेशपुर , तेलैकाछार, केनापारा, कैलाशपुर ,राजापुर , कंदराई मंडल मे पेंडराखी, कोरिया, रतनपुर , ग्राम पंचायत शामिल की गई थी। राम मंदिर निर्माण समर्पण धन संग्रह कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए विश्रामपुर खंड में 1 नगर पंचायत एवं 28 पंचायत सम्मिलित की गई थी ।नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में पारा टोला मोहल्ला कि समिति का गठन कर निधि समर्पण अभियान प्रारंभ किया गया था ।जो 15 दिनों तक जन जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 जनवरी 2021 से ग्राम देवता पूजन ,कलश यात्रा, भारत माता की आरती हनुमान चालीसा का पाठ, प्रभात फेरी ,राम मंदिर निर्माण पर चर्चा ,मोहल्ला साइकिल रैली ,साधु संत पुजारियों का सम्मान ,गौ माता पूजन राम जी की सामूहिक आरती तथा 21 जनवरी एवं 1 फरवरी को श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निजी संग्रह कार्यक्रम सभी घरों तक किया गया। बाद में जिला के निर्देशानुसार निधि समर्पण अभियान को 27 फरवरी तक चलाया गया ।निधि संग्रह अभियान में विश्रामपुर खंड मंडल एवं ग्राम समितियों के साथ साथ पारा ,मोहल्ला समितियों के कार्यकर्ताओं द्वारा तन मन धन तथा पूर्ण समर्पण भाव के साथ निजी संग्रह कार्य किया गया। विश्रामपुर खंड में निधि समर्पण का खंड संयोजक महेश गुप्ता ने आगे समर्पण समिति के कार्यकर्ताओं को समक्ष रखते हुए कहा कि कंदरई मंडल से ₹46,560 रू करंजी मंडल से 10,3,690 रू ,जयनगर मंडल से ₹1,31000 रू, विश्रामपुर मंडल से 10 लाख 2000 ₹19 रू संग्रह किया गया ।इस प्रकार विश्रामपुर खंड से 13 लाख 63,269 रुपए संग्रह किया गया। विभाग बौद्धिक प्रमुख संजय भारत ने राम भक्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस अनुकरणीय कार्य के लिए कृतज्ञता प्रकट की। इन्होंने अभियान को तन मन धन एवं पूर्ण समर्पण भाव के साथ सफल कार्यक्रम के लिए लक्ष्य पूर्ति के लिए धन्यवाद दिया। श्री भारत में कहां कि जिस तरह से लंका विजय हेतु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के लिए राम सेतु निर्माण में हर प्राणियों ने सहयोग प्रदान किया था इसी प्रकार आप राम भक्तों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में आपने सहयोग किया है। संघ जिला प्रचारक विजय शर्मा ने इस अनुकरणीय पहल कि भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जो ठान लेंगे उसे आसानी से कर लेंगे। इस अभियान से हम सबको यही शिक्षा मिलती है ।इस अवसर पर गोपाल सिंह विद्रोही शशि नन्हू, सत्यनारायण जयसवाल ,राज किशोर चौधरी ,आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। समिति के श्यामा पांडे, मोहनी झा, सतीश तिवारी, दीपेंद्र सिंह चौहान ,दीपक दुबे ,रामचंद्र गोयल, मनोज गोयल, धर्मेंद्र सिंह, अमरेश विश्वकर्मा, शांतनु सिंह, दीना यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]