
प्रयास विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन सूची जारी
23 नवम्बर तक भरना होगा च्वाइस फार्म
प्रयास विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन सूची जारी
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// वर्ष 2021-22 में प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा के परिणाम के आधार पर जिले के छात्रों की वर्गवार चयन सूची जारी कर दी गई है। चयन सूची का अवलोकन आदिवासी विकास विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर किया जा सकता है। चयनित विद्यार्थियों को च्वाइस फिलिंग फॉर्म वांछित प्रमाण पत्रों सहित 22 से 23 नवम्बर 2021 तक प्रयास अवासीय विद्यालय अम्बिकापुर में उपस्थित होकर फॉर्म भरना होगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जेआर नागवंशी ने बताया है कि वर्ष 2021-22 में प्रयास अवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर 2021 को किया गया था। परीक्षा में सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों का वर्गवार चयन सूची जारी किया गया है।