
प्रशिक्षण स्थल उच्च.माध्यमिक विद्यालय झरगांव में मितानिन प्रशिक्षण का 25 वां चरण प्रशिक्षण में 60 मितानिन का 4 बेचो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से कोरोना बचाव के लिए प्रथम बेच को 15 – 15 मितानिन की समूह में एवं मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए यह प्रथम बेच प्रशिक्षण किया गया | प्रशिक्षक- टिकेश्वरी बघेल ,तेजमनी यादव, पुष्पा मरकाम, रेवती पुजारी, निर्मला सोरी, पिंकी सिन्हा ,जमुना प्रधान ,और प्रथम बेच के संकुल चिखली, सरना बहाल ,उरमाल , है | बी सी एस पी एस में उपवंती यादव उपस्थित रही | उपवंती यादव संचालक ने कहा कि हमें यहां रहने खाने की व्यवस्था से कोई तकलीफ नहीं है अच्छी तरह से प्रशिक्षण चल रहा है |
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]