
मैनपुर- आज दिनांक 28/3/2021 को वन परीक्षेत्र इ इंदागांव (देवभोग) के अंतर्गत ग्राम मूडगेलमाल में दो घरों में छापेमारी कार्यवाही के दौरान 2 लाख 65 हजार 316 रुपए की अलग-अलग प्रजाति की लकड़ियां जप्त की गई।
रिपोर्टर-रिखीराम नागेश? देवभोग सागौन का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ इंदागांव देवभोग वन परीक्षेत्र की कार्यवाही लगातार जारी है विभाग ने फिर मुडगेलमाल के दोलेगापारा के दो घरों की छापेमारी कार्यवाही के दौरान 2 लाख 65 हजार 316 रुपए की अलग-अलग प्रजाति की लकड़ियां जप्त की गई है मामले की जानकारी देते हुए इंदागांव देवभोग वन परीक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी ने बताया कि मुखबिर के आधार पर मिली सूचना पर टीम बनाकर तूलेश्वर और गौतम यादव के घर और बाड़ी में दबिश देकर छापेमारी कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान कुल 67 नग चिराग जप्त किया। मामले में रेंजर ने बताया कि कार्यवाही जारी रहेगा परिक्षेत्र अधिकारी बिंबाधर यदु, दिनेश चंद्र पात्र, वनरक्षक खेत्र मोहन साहू साथ ही अन्य कर्मचारियों की भूमिका रही।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]