छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

Surjpur News: सूरजपुर जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाभियान,खेतों, खलिहानों, जंगल, पहाड़ों के बीच पहुंचा वैक्सीनेशन दल।

सूरजपुर जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाभियान,खेतों, खलिहानों, जंगल, पहाड़ों के बीच पहुंचा वैक्सीनेशन दल

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

40390 हजार हितग्राहियों को लगाया गया वैक्सीनेशन

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/10 द जिले में आज कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के प्रथम चरण में सभी ब्लाको में खेतों, खलिहानों, जंगल, पहाड़ों, गांव एवं नगरीय क्षेत्र में वेक्सीनेशन टीम द्वारा डोर टू डोर दस्तक देकर पात्र हितग्राहियों को कोरोना संक्रमण से बचने एवं रोकथाम के लिए 40390 हितग्राहियों को वैक्सीन लगाया गया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

आज कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में लोगों को जागरूक करने सुबह से ही कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व जिला सीईओ राहुल देव ने नगर सहित देवनगर, कल्याणपुर, पोंड़ी, केनापारा, गोविंदपुर, देवनगर, कृष्णपुर एवं विभिन्न ब्लाक के गली व मोहल्ला भ्रमण कर, जिन लोगो ने कोरोना की वैक्सीन नही लगवाया है, उनके घर-घर जाकर कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील कर उन्हे प्रेरित किया तथा वैक्सीनेशन के प्रति भ्रामक अफवाह से बचने की सजग समझाइश दी गई। अपने परिवार व गांव के अन्य पात्र हितग्राहियों तथा रिश्तेदारों को भी वैक्सीन लगाने हेतु कहने के लिए कहा। उन्होंने कोरोना के तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने तथा कोरोना के निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी।
  गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए जिला नोडल अधिकारी, ब्लॉक नोडल अधिकारी व क्लस्टर समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। जनप्रतिनिधियों, समाज सेवकों के साथ समूचा जिला प्रशासन की टीम आज इस महाअभियान को सफल बनाने गली, मोहल्ला, वार्डों, खेत, खलिहानों, पहाड़, जंगलों के बीच पहुंच कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 टीकाकरण हेतु लोगो को प्रेरित कर रही है तो वहीं घर-घर जाकर वेक्सीन का प्रथम एवं दूसरा डोज लगाया जा रहा है।
  आज महाअभियान के प्रथम चरण में 4 बजे तक सूरजपुर ब्लॉक में पहला डोज4974 एवं  दूसरा 3448 रामानुजनगर ब्लॉक में पहला डोज 3125 एवं दूसरा 5386, भैयाथान ब्लॉक में पहला डोज 1974 एवं दूसरा डोज 2422 प्रेमनगर ब्लॉक में पहला डोज 1617 एवं दूसरा 1286, ओडगी ब्लॉक में  पहला डोज 2840 दूसरा डोज 2707, प्रतापपुर ब्लॉक में पहला डोज  4568 एवं दूसरा डोज 3754 लोगो को वैक्सीन लगाया गया।  नगरीय क्षे़त्र प्रतापपुर में पहला डोज 288 एवं दूसरा डोस 100, प्रेमनगर में पहला डोज 92 एवं दूसरा 68, भटगांव में पहला डोज 158 एवं दूसरा डोज 66, जरही में पहला डोज 214 एवं दूसरा डोज 182, सूरजपुर में पहला डोज 544 एवं दूसरा डोज 201, विश्रामपुर में पहला डोज 221 एवं दूसरा डोज 155 इस तरह प्रथम चरण के महाअभियान में पहला डोज 20615 एवं दूसरा डोज 19775 तथा 4 बजे के रिपोर्ट के अुनसार 40390 हजार हितग्राहियों को वैक्सीन लगाया गया।

News Desk

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!