
Surjpur News: एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतिययोगिता 13 दिसम्बर से बिश्रामपुर मे समापन कंपनी के डीपी करेगें !
एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतिययोगिता 13 दिसम्बर से बिश्रामपुर मे समापन कंपनी के डीपी करेगें
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ इस संबंध में नवपदस्थ एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबाधक अमित सक्सेना ने पत्रकारों को आमंत्रण देते हुए बताया कि एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगीता का आयोजन 13 से आयोजित है। बिश्रामपुरएसईसीएल अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 -22 का मेजबानी करेगा। तीन दिवसीय प्रतियोगिता 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के मध्य आयोजित की जावेगी।कंपनी मुख्यालय द्वारा एकाएक कार्यक्रम का निर्धारण कर बिश्रामपुर क्षेत्र को इसकी सूचना भेजने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधन प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों में जुट गया है। महाप्रबंधक सक्सेना ने बताया कि समापन समारोह में कंपनी मुख्यालय के डायरेक्टर “पर्सनल ” सिरकत कर सकते है। इसके अतिरिक्त श्रम संगठनों के कंपनी संचालन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।आयोजन की तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने अधिकारियों व जेसीसी सदस्यों की बैठक ले सम्बन्धितों को दायित्व सौपा है।