
Surjpur News: बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुषमा अर्गल को मेट्रन के पद पर पदोनत कर जिला चिकित्सालय सूरजपुर में पदस्थापना की गई है।
बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुषमा अर्गल को मेट्रन के पद पर पदोनत कर जिला चिकित्सालय सूरजपुर में पदस्थापना की गई है।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा सुषमा अर्गल को नर्सिंग सिस्टर से पदोनत कर मेट्रन के पद पर पदोनत किया है। विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में2011 से सुषमा अर्गल नर्सिंग सिस्टर के पद पर रहते हुए अपने मार्गर्दश से चिकित्साल्य की साफ सफाई , चिकित्सलय के अन्य सामग्रियों की रख रखाव से सुरजपुर जिला में जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प के तहत द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था।चिकित्सालय के स्टॉप श्रीमती सुषमा अर्गल को मेट्रन के पद पर पदोनत होने से प्रसन्न तो है परंतु यहां से जिला चिकित्सालय में जाने से दुखित है। कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही रहने देने की मांग की है।