
रायगढ़, : वृद्धाश्रम आशानिकेतन में निवासरत वृद्धजन व नि:शक्तजनों को ठण्ड से बचाव के लिये दिए गए गर्म वस्त्र
रायगढ़, : वृद्धाश्रम आशानिकेतन में निवासरत वृद्धजन व नि:शक्तजनों को ठण्ड से बचाव के लिये दिए गए गर्म वस्त्र
रायगढ़, 23 दिसम्बर 2021उप संचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त पत्र के तारतम्य तथा जिला समन्वयक डॉ. सुषमा पटेल के मार्गदर्शन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ के द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं समाज कल्याण विभाग रायगढ़ द्वारा संचालित वृद्धाश्रम आशानिकेतन में निवासरत वृद्धजन/नि:शक्तजनों को ठण्ड से बचाव के लिये पर्याप्त उपाय करते हुये गर्म वस्त्र जैसे कम्बल, मोजे, दस्तानें, मंकी कैप, मफलर,स्वेटर एवं गर्म पानी हेतु गीजर, अलाव एवं ब्लोवर की व्यवस्था तत्काल की गई। उक्त सामग्री समाज कल्याण विभाग के अधिकारी विजय तिवारी की उपस्थिति में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला कार्यालय के कर्मचारी आर.के.दुबे, गिरजाशंकर प्रधान एवं चन्द्रमणी गुप्ता के द्वारा वृद्धाश्रम के प्रबंधक संतोष पटनायक को सौंपकर इस शीत लहर को ध्यान में रखते हुये वृद्धजनों के स्वास्थ्य संबंधी समुचित ध्यान रखने के निर्देश दिये गये।