
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
विश्रामपुर में जनजाति सुरक्षा मंच की हुई बैठक, पदाधिकारी हुए नियुक्त—-
विश्रामपुर में जनजाति सुरक्षा मंच की हुई बैठक, पदाधिकारी हुए नियुक्त—-
विश्रामपुर में आज मंगलवार को ब्लाक स्तरीय बैठक जिला संयोजक संत सिंह के नेतृत्व में हुई।इस बैठक में मुख्य पदाधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिसमें मोहर लाल चेरवा (विकासखंड संयोजक लटोरी) देवेंद्र सिंह (विकासखंड संयोजक पोड़ी) प्रचार प्रमुख – श्री दरोगा सिंह
चैन सिंह मरावी (विकासखंड संपर्क गेतरा) व मीडिया प्रभारी-प्रताप सिंह पोर्ते श्रीमती लीला माझी को विश्रामपुर विकासखंड स्तरीय महिला प्रमुख के पद पर नियुक्त करते हुए अन्य प्रमुख सदस्य भी बनाए गए।