
वनमंत्री अकबर का महंत रामसुंदर दास ने का किया सम्मान : मंत्री से अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के संबंध में मुलाकात कर चर्चा की
वनमंत्री अकबर का महंत श्री रामसुंदर दास ने का किया सम्मान : मंत्री से अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के संबंध में मुलाकात कर चर्चा की
रायपुर, 06 जनवरी 2022 छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा दूधाधारी मठ के महंत डॉ. रामसुंदर दास ने नववर्ष के अवसर पर प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात की और उनसे राजधानी स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के संबंध में चर्चा की। महंत डॉ. रामसुंदर दास ने इस अवसर पर वनमंत्री अकबर को शाल भेंटकर उनका सम्मान किया।
गौठानों को किसान भाईयों ने दिया 7 लाख 32 हजार 886 क्विंटल पैरा दान
उल्लेखनीय है कि अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के लिए दूधाधारी मठ ने भूमि उपलब्ध करायी है। राज्य शासन ने मठ को इसके बदले में नवा रायपुर, अटल नगर में 30 एकड़ भूमि दी है। राजधानी के भाठागांव स्थित बालाजी स्वामी ट्रस्ट दूधाधारी मठ अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के सामने दूधाधारी मठ की रिक्त भूमि है। महंत रामसुंदर दास ने मंत्री मोहम्मद अकबर को बताया कि मठ अपनी आय के लिये यहां पर निर्माण कार्य कराना चाहता है। इस पर आवास मंत्री मोहम्मद अकबर ने महंत रामसुंदर दास से कहा कि दूधाधारी मठ को उसकी भूमि को निर्माण के संबंध में आवास एवं पर्यावरण विभाग की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा। मंत्री मोहम्मद अकबर के आश्वासन पर महंत डॉ. रामसुंदर दास ने उनका आभार जताया।
मुख्यमंत्री बघेल ने द हितवाद अंग्रेजी समाचार पत्र के ईयर प्लानर 2022 का किया विमोचन