
कलेक्टर, एसपी ने कोविड केयर सेंटर मंगल भवन सहित अन्य सेंटरों का लिया जायजा।
कलेक्टर, एसपी ने कोविड केयर सेंटर मंगल भवन सहित अन्य सेंटरों का लिया जायजा
दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/18 जनवरी 2022/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं नव पदस्थ प्रभारी एसपी राजेश अग्रवाल ने कोविड केयर सेंटर मंगल भवन, कन्या परिसर एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कोविड केयर सेंटर के व्यवस्थाओं का लिया जायजा। कलेक्टर ने नगर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर के संबंध में नव पदस्थ एसपी को अवगत कराया। मंगल भवन में 100 बेड, कन्या परिसर में 100 बेड एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 255 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेड की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर के कोविड केयर सेंटर मंगल भवन, कन्या परिसर, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर छोटा, मेडिसिन स्टोर, मेडिसिन किट, डोनिंग, डॉफिंग की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय व्यवस्था सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने दवाई काउंटर, डॉक्टर कक्ष, नर्स कक्ष तथा डॉनिंग डॉफिंग के लिए प्रवेश एवं निकासी के लिए व्यवस्था के लिए नियमों का कड़ाई से पालन करने निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग चंद्र बेस सिसोदिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विश्वनाथ रेड्डी, सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह, सिविल सर्जन डॉ. शशि तिर्की, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, चिकित्सा स्टाफ सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2021-22 हेतु सेक्टर अधिकारियों के द्वितीय चरण प्रशिक्षण संपन्न।