
Uttarakhand Election 2022 : अगर आई कांग्रेस की सरकार तो एलपीजी सिलिंडर की कीमत नहीं होगी 500 रुपए पार- भूपेश बघेल
Uttarakhand Election 2022 : अगर आई कांग्रेस की सरकार तो एलपीजी सिलिंडर की कीमत नहीं होगी 500 रुपए पार- भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने देहरादून में कांग्रेस कमेटी की कैंपेन थीम, कैंपेन सांग और उत्तराखंड स्वाभिमान, चारधाम, चार काम का विमोचन किया। इस दौरान पार्टी के इंटरनेट मीडिया के व्हाट्सएप प्रोग्राम को भी लांच किया गया।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। वहीं उन्होंने घोषणा की कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर एलपीजी सिलिंडर की कीमत 500 रुपये के पार नहीं जाएगी।
भूपेश बघेल ने कहा कि हम अपने घोषणा पत्र में वादा कर रहे हैं कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर एलपीजी सिलिंडर की कीमत 500 रुपये के पार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी पर मोदी सरकार खामोश है।रज्य में बेरोजगारी का इंडेक्स राष्ट्रीय बेरोजगारी से ज्यादा है। यहां जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया। लेकिन बदले में तीन मुख्यमंत्री, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और मंहगाई मिली। अब उत्तराखंड की जनता भाजपा की असलीयत जान चुकी है।
सोमवार को बघेल ने देहरादून में कांग्रेस कमेटी की कैंपेन थीम, कैंपेन सांग और उत्तराखंड स्वाभिमान, चारधाम, चार काम का विमोचन किया। पार्टी के इंटरनेट मीडिया के व्हाट्सएप प्रोग्राम को भी लांच किया गया। इस दौरान कैंपेन वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, डा. हरक सिंह रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पटपर नरवा के पुनर्जीवन से रबी फसल के लिए किसानों को मिल रहा पानी।