
बाराबंकी की पुलिस गरीब लाचार महिला को थाना प्रभारी ने थाने से खदेड़ा.
रिपोर्टर अमन गोस्वामी मो 9140484490 कथित तौर पर न्याय पाने की आस में पुलिस अधीक्षक महोदय बाराबंकी के पास मदद की लगाई गुहार उसके बाद भारतीय जागृति मिशन के जिला अध्यक्ष के पास मदद की लगाई गुहार जिला अध्यक्ष ने एसपी को लिखा पत्र उसके बावजूद नहीं महिला की रिपोर्ट दर्ज की महिला का कहना है कि विपक्षी जन किसी भी वक्त कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं जिससे कि हम व हमारा परिवार काफी ड्रा सहमा है न्याय की उम्मीदसेश्रीमान जी से जताई है थाना रामनगर को किसी बात की परवाह नहीं है कि गरीब परिवार की हत्या भी हो सकती है हत्या होने के बाद क्या प्रशासन जागेगा देखना होगा कीगरीब महिला की रिपोर्ट दर्ज करती है कि ऐसे ही दर्द दर्द ठोकरें खाने को मजबूर होगी मजबूर अब देखना होगा की रामनगर पुलिस महिला को न्याय दिला पाती हैं की नही आइए देखते है निवेदन यह है कि प्रार्थननी नीलम पत्नी सुखराज निवासी ग्राम चांदा मऊ कूटी थाना रामनगर जिला बाराबंकी का मूल निवासी है दिनांक 11.1.2022को प्रार्थनी का पुत्र कृष्णा उम्र लगभग 6 वर्ष जो अपने घर पर बैठा था उसे गांव के ही शिवांश पुत्र अमरजीत भद्दी भद्दी गालियां देते हुए गला दबाकर मार रहा था तभी प्रार्थनी ने देखा वाह बीज बचाओ कर दिया व इस बात की शिकायत प्रार्थी नी ने उसकी मां निर्मला से भी की थी दिनांक 12.12022को प्रार्थनी सुबह करीब 9:00 बजे अपने घर पर अकेली थी तभी अमरजीत पुत्र रंगीलाल वाह रंगीलाल पुत्र अज्ञात निर्मला पत्नी अमरजीत हाथों में लाठी डंडा लेकर प्रार्थिनी के घर में घुस आए व प्रार्थिनी को बद्दी बद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे जिससे प्रार्थिनी के सिर व शरीर पर काफी गंभीर चोटे आई व प्रार्थनी मौके पर बेहोश हो गई प्रार्थनी की सास वा पति प्रार्थिनी को उठाकर थाने ले आए थे होश में आने पर प्रार्थिनी ने इस घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र थाने परथाना अध्यक्ष रामनगर को दिया था परंतु ना तू प्रार्थिनी की प्रथमसूचना रिपोर्ट दर्ज की गई ना ही चिकित्सा परीक्षण कराया गया न्याय दिला पाती है इस घटना से प्रार्थिनी वा पूरा परिवार भाई भित है किसी भी समय प्रार्थिनी वा के परिवार को घटना घटित कर सकते हैं विपक्षी जन सरगनकिस्म के व्यक्ति हैं इस घटना से संबंधित माननीय श्रीमान जी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अब देखना होगा कि प्रशासन गरीब महिला की रिपोर्ट दर्ज कर विपक्षियों को उचित सजा देगी या नहीं बाराबंकी पुलिस
जनता को लूट रहे कोटेदार लकौडा ग्राम पंचायत ब्रजेश सिंह
छत्तीसगढ़ पुलिस की ’’अभिव्यक्ति’’ ऐप के उपयोग में सूरजपुर पुलिस द्धितीय स्थान पर।
भारी मात्रा में नशीली दवाई के साथ 1 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।