
प्रदेश खबर विश्रामपुर – डी० ए० वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में माली के पद पर कार्यरत करमू राम पिता धीर साय का कोरोना से आज सुबह मौत हो गई विद्यालय प्रबंधन ने श्रद्धांजलि देते हुए ऑनलाइन की क्लासेस रद्द कर दी
डीएवी विद्यालयपरिवार के द्वारा उन्हें भावपूरित श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके परिवार को इस दारुण दुख को सहने व हिम्मत रखने के लिए भगवान से प्रार्थना की। विद्यालय प्राचार्य व ए. आर. ओ. बोग. जोन – आई (I) श्री आर. जे. के. रेड्डी ने अपने शोक संवेदना में कहा कि इस तरह से अचानक करमूराम का इस संसार को अलविदा कह देना हम सभी व उनके परिवार के लिए बहुत ही दुखद है। वे कर्मनिष्ठ, ईमानदार व मृदु व्यवहार के धनी थे। परमपिता परमेश्वर उनकी दिव्यात्मा को सद्गतिव शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुखद स्थिति को सहने की असीम शक्ति प्रदान करे | उनके दो बेटे और चार बेटियाँ हैं। उनकी धर्म पत्नी का नाम श्रीमती राधा देवी है। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
द.ग. जोन के उप क्षेत्रीय अधिकारी श्री प्रशांत कुमार जी, एस. ई.सी. एल. विश्रामपुर क्षेत्र के महा प्रबंधक श्री बी. एन. झा जी व क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री जी. एस. राव जी ने स्वर्गीय करमूराम के प्रतिशोक संवेदना व्यक्त करते हुए भावपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]