छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए मंत्री दयाल दास बघेल

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए मंत्री दयाल दास बघेल

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेमेतरा – डीएवी स्कूल व क्षेत्र का एक मात्र सी बी एस ई स्कूल जांता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन रहे। विशिष्ट सम्माननीय अतिथि डॉ बीपी साहू सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी प्रक्षेप-डी छग, विशेष अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे रहें। साथ में प्राचार्य डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोतरी मुंगेली से हिमाशु, प्रचार्य डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली से समीर व डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल फुलवारी से गौरव राजपूत, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धर्मपुरा कवर्धा से प्राचार्य कुश साहू उपस्थित रहें। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता बेमेतरा के प्राचार्य पीएल जायसवाल जा नकारी साझा किया कि अतिथियो के आगमन के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके बाद सरस्वती वंदना, छत्तीसगढ़ राज्य गीत व डीएवी गान और स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। तदपरांत प्राचार्य पीएल जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यचर्या, क्रियाकलापों, गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाले। विद्यार्थियों ने विभन्न समूह नृत्य ने सबके मन को मोहा, विशेष रूप से भस्मासुर वध नाटिका,बाल मजदूरी, सोसल मीडिया के हानि कारको से बचाव, इन सभी नाटकों के माध्यम से सकारात्मक संदेश दिया, शिवा जी के वीर साहबजादे व राम आयगे, साथ मे अनेक झांकिया भी निकाले, हिंदी, छत्तीसगढ़ी, पंजाबी, मराठी, बंगाली, गुजराती, राजस्थानी आदि स्टेट फोग डांस व देशभक्ति गीतों से सबको मन को मोहा विभिन्न संगीतो से नन्हे मुन्नने बच्चों ने सबको नृत्य से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने अपने बचपन के स्कूल दिनों को याद करते हुए बताया कि हमे एक लक्ष्य साधना चाहिए मैं प्राइमरी कक्षा पढ़ रहा था तब से तय कर लिया कि मुझे एक दिन विधायक बनना हैं। आज छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री में हूँ बच्चों को भी इसी तरह अपना एक लक्ष्य साधना चाहिए वह जरूर पूरा होगा। और इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का थीम जानकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुआ कि इसका जो थीम रखे हैं वह “युवा उमंग” जिसका स्वामी विवेकानंद के विचार को लेकर रखा गया हैं। आज के युवा सचमुच उमंग से कोई भी कार्य करना चाहे तो कुछ भी कार्य असंभव नहीं है स्वामी विवेकानंद जी का एक विचार है कि “उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए, विचार आदमी के जीवन में बदलाव ला देता है और विचार के कारण ही व्यक्ति को पूजा होती है चाहे वह स्वामी विवेकानंद हो या दयानंद सरस्वती हो, उनके विचार के कारण ही पूजे जाते है। विशिष्ट अतिथि डॉ बी पी साहू जी ने कहा कि प्रत्येक बच्चों में कोई न कोई प्रतिभा होती है उसे निखारने की देरी है आज की इस भव्य वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चो के प्रतिभा को देखने को मिला सचमुच लाजवाब कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक और आकर्षक हैं, बच्चे पाँच मिनट मंच में कार्यक्रम देने के लिए कितने दिनों से तैयारी किए हुए होंगे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दिए हैं सभी का कार्यक्रम बहुत ही प्रशंसनीय रहा हैं, बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देना आवश्यक हैं। आज डीएवी जांता के कार्यक्रम में संस्कार व नैतिकता झलक निखर कर आ रहा हैं। प्राचार्य पीएल जायसवाल ने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय सीबीएसई अग्रेजी शिक्षा के साथ साथ वैदिक शिक्षा, संस्कार, नैतिक मूल्यों के माध्यम से को निखार लाने हेतु इस वार्षिक उत्सव में प्रयास किया गया हैं।विद्यालय के विद्यार्थियों में आई आई टी रुड़की के लिए चयनित छात्र वेदांश महेश्वरी व उत्कृष्ट श्रेणी का अंक हाशिल करने वाले कक्षा 12 वी स्कूल टॉपर श्रेया सेन व कक्षा 10 टॉपर तन्नू वर्मा को सम्मानित किया गया। साथ में नेशलन दिल्ली खेलने गए अंडर 14 एवं अंडर 19 के 19 बालक -बालिकाओं एवं ज़ोनल कोरबा गए 8 बालिकाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के सम्मानित किए, साथ ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए सीताराम व ठगेश्वरी को मेडल व सील्ड देकर सम्मानित किए एवं स्कूल के विभन्न गतिविधि में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कैपि सिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में भाग लेकर आए शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सर्टिफिकेट व मैडल से अतिथियों द्वारा समान्नित किया गया। वार्षिकोत्सव के अतिथियों में राजेश जैन, तानसेन पटेल, राजेश दुबे, देवव्रत मिश्रा, प्रमोद चंद्राकर, मोहित साहू, शिवा तिवारी, अंकित गुप्ता, रोहित साहू, नेतराम चंद्राकर, बलराम चंद्राकर, रामकुमार निर्मलकर, श्रवण साहू, दल्लीचंद चंद्राकर, अंकित गुप्ता (जनपद सदस्य), शकुन मूलचंद चंद्राकर (जनपद सदस्य), हेमलाल चंद्राकर (सरपंच ग्राम पंचायत जांता), रामजी यादव (सरपंच ग्राम पंचायत चिल्फी), धनेश चंद्राकर (सरपंच ग्राम पंचायत पचभैया), अनिल चंद्राकर (सरपंच ग्राम पंचायत मरतरा), भानुमति बंजारे (सरपंच ग्राम पंचायत दाढ़ी) सुनीता साहू (सरपंच ग्राम पंचायत बहरबोड), रामेश्वर जी (सरपंच ग्राम पंचायत उमरिया सहित कार्यक्रम में लगभग दो हजार से अधिक अभिभावकों ने विद्यालय पुहंच कर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आनंद उठाए। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के वरिष्ठ शिक्षक ललित देवांगन ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन वैदिक शांति पाठ के साथ घोषणा किए।

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!