
गरियाबंद मेगा हेल्थ कैम्प में दुर्लभ बीमारी एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया की पहचान, बालक को मिलेगा समय पर इलाज
गरियाबंद में आयोजित मेगा हेल्थ कैम्प में बालक पूर्वेश यादव में दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया की पहचान हुई। डॉ भट्टर की टीम ने 192 बच्चों की जांच कर दी स्वास्थ्य सलाह।
गरियाबंद हेल्थ कैंप में बालक पूर्वेश यादव में दुर्लभ बीमारी ‘एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया’ की पहचान
गरियाबंद, 27 जुलाई 2025। रिपोर्ट – प्रदेश खबर
जिला प्रशासन के निर्देश पर गरियाबंद के वन विभाग ऑक्सन हॉल में आयोजित मेगा हेल्थ कैम्प के दौरान एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी की पहचान हुई।
प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक भट्टर एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम कुटेना निवासी मनोज यादव के पुत्र, पूर्वेश यादव की जांच के दौरान उसमें ‘एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया’ नामक रोग पाया गया। यह बीमारी लाखों में किसी एक को होती है, जिसमें बाल, त्वचा, दांत, नाखून व पसीना ग्रंथियों का विकास असामान्य रूप से प्रभावित होता है।
डॉ भट्टर ने बताया कि यह बीमारी भ्रूणीय विकास के एक्टोडर्म परत से जुड़े हिस्सों को प्रभावित करती है। समय रहते बीमारी की पहचान से अब बालक के इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी।
पूर्वेश की माता श्रीमती डामिन यादव ने प्रशासन और डॉक्टरों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सही समय पर बीमारी का पता चलना उनके लिए बड़ी राहत है।
कुपोषित बच्चों की विशेष जांच
इस मेगा हेल्थ कैम्प में जिले के करीब 192 बच्चों की जांच की गई। बच्चों का वजन, वृद्धि चार्ट, स्वास्थ्य मापदंडों का पंजीयन किया गया। शिविर में डॉ भट्टर व उनकी टीम ने निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया एवं बच्चों के माता-पिता को संतुलित आहार और देखभाल के टिप्स दिए।