
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
बलरामपुर: नक्सल प्रभावित गांवों से 37 भरमार बंदूकें बरामद, 37 आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर जिले के चरहु, भूताही, चुनचुना समेत गांवों में पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध भरमार बंदूकें जब्त कीं। 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
पूर्व नक्सल प्रभावित गांवों से 37 भरमार बंदूकें बरामद, 37 आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर, बगरा। विमलेश कुशवाहा |एसपी वैभव बैंकर के निर्देशन में बलरामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन गांवों – चरहु, भूताही, पीपरढाबा, चुनचुना सहित अन्य इलाकों में दबिश दी।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि इन गांवों में अवैध भरमार बंदूकें छिपाकर रखी गई हैं, जो अक्सर नक्सली गतिविधियों में प्रयुक्त होती रही हैं। तत्काल टीम रवाना की गई और हर गांव से हथियार बरामद किए गए।
पुलिस ने 37 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इन गांवों को पूर्व में नक्सल प्रभावित माना जाता रहा है, ऐसे में ग्रामीणों के पास से इस तरह के हथियारों की बरामदगी सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है।