
रामानुजगंज में मकान गिरने से मासूम की मौत, प्रशासन अब तक नदारद
छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया। हादसे में छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। प्रशासन की लापरवाही से नाराज़ हैं लोग।
रामानुजगंज में दर्दनाक हादसा: बारिश में कच्चा मकान ढहा, मलबे में दबकर मासूम बच्ची की मौत
📍 रामानुजगंज, बलरामपुर लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार सुबह रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 13 में बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया, जिसमें मलबे में दबकर छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड 13 निवासी प्रमोद रवि (35) पिता चंद्रदेव राम अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रह रहे थे। शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे उनके घर की दीवार अचानक गिर गई। हादसे के वक्त घर में प्रमोद, उनकी पत्नी सुनीता (30) और चार बच्चे — दीपक, राधा, काजल और खुशबू — सभी सो रहे थे।
दीवार गिरने से सभी मलबे में दब गए। मोहल्लेवालों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को बाहर निकाला, लेकिन छोटी बेटी खुशबू गंभीर रूप से घायल थी। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि खुशबू कोरी टोला प्राथमिक शाला की कक्षा 3 की छात्रा थी।
प्रशासन नदारद, परिवार बेसहारा
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मोहल्ले में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची है और अब तक किसी प्रकार की सहायता प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। पीड़ित परिवार बेहद गरीब है और तत्काल सहायता की आवश्यकता है।