
खेतासराय: इंटरसिटी ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला की मौत, मानसिक संतुलन बिगड़ने की आशंका
जौनपुर के खेतासराय रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ा हादसा। शाहगंज-जौनपुर इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय धर्मा देवी की मौत। जानें, मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों का बयान, जिन्होंने महिला का मानसिक संतुलन ठीक न होने की बात कही।
खेतासराय: इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत, मानसिक संतुलन बिगड़ने की बात
खेतासराय/जौनपुर: खेतासराय रेलवे स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जब एक इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से पोस्ट ऑफिस मोहल्ला निवासी धर्मा देवी (65) की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, शाहगंज से जौनपुर की ओर जा रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय धर्मा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतका धर्मा देवी लंबे समय से बीमार थीं और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। परिजनों के मुताबिक, वह गुरुवार की सुबह बिना किसी को बताए घर से निकल गई थीं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम (PM) के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।