
धनतेरस 2025: सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं, बोले- माँ लक्ष्मी की कृपा से हर घर में बना रहे सुख-समृद्धि का प्रवाह
Dhanteras 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। कहा— माँ लक्ष्मी की कृपा से सभी के जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि बनी रहे।
धनतेरस पर्व की दी शुभकामनाएं: सीएम योगी बोले — माँ लक्ष्मी की कृपा से घर-आंगन में बना रहे सुख-समृद्धि का प्रवाह
लखनऊ। धनतेरस 2025 के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने अपने एक्स (X) हैंडल पर एक संदेश साझा करते हुए लिखा —
“आप सभी को पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!
माँ लक्ष्मी की असीम कृपा से आपके घर-आंगन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य एवं खुशियों का निरंतर प्रवाह बना रहे, यही प्रार्थना है।”
मुख्यमंत्री ने इस ट्वीट के साथ माँ लक्ष्मी की आराधना का संदेश भी साझा किया।
देशभर में आज 18 अक्टूबर 2025 को धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान धनवंतरि समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इसे धनत्रयोदशी भी कहा जाता है।
लोग आज के दिन सोना, चांदी, बर्तन और वाहन खरीदकर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। मंदिरों और घरों में माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।