
आरबीसी 6- 4 के तहत 16 प्रकरणों का निराकरण कर 61 लाख रुपए स्वीकृत
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर 25 फरवरी 2022/ जिला अंतर्गत राजस्व पुस्तक परिपत्र 6- 4 के तहत जनहानि के 16 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।जिसमें पीड़ित परिवार को कुल 61 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत प्रकरणों में मृतक रामप्रकाश के निकटतम वारिस कविता, रामचंद्र के वारिस फुलबसिया, शिवप्रसाद के वारिसान फुलबसिया, प्रेमचंद, सावित्री, कौशल्या, मीरा प्रजापति के वारिस राम रतन, सरस्वती सिंह के वारिस बलराम सिंह, लालमणि के वारिस निरंजन राम, रामप्यारी के वारिस मुन्नी बाई, कनक लाल के वारिस रामकुमार, सुरेंद्र के वारिस सहजू, मानसाय के वारिस रगमैन, प्रीति साहू के वारिस राकेश साहू, योगेंद्र राजवाड़े के बारिश दिगंबर, लवंगो बाई के वारिस हुकुम साय, पनिक साय के वारिस बुधराम के पक्ष में 4- 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार मृतक संजय कुमार काशी के वारिस चंद्रिका प्रसाद के पक्ष में ,1 लाख की आर्थिक सहायता राशि आरबीसी 6- 4 के तहत स्वीकृत किया गया है।
सूरजपुर पुलिस की सायबर पाठशाला-2, सायबर अपराधों से बचने सतर्कता बरतने की अपील।