
Ambikapur News : छत्तीसगढ़ अंसदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ व छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के कर्मचारी पदाधिकारी ने मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया……
छत्तीसगढ़ अंसदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ व छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के कर्मचारी पदाधिकारी ने मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया……
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ अंसदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ व छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के कर्मचारी पदाधिकारी साथियों ने मिलकर सरगुजा अम्बिकापुर के विधायक प्रतिनिधि से मिलकर, पुरानी पेंशन बहाली पर जोरदार स्वागत कर आभार व्यक्त किया गयाl तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा ब्लॉक उदयपुर के शिक्षकों के विभिन समस्याओं पर लंबी बात हुई तथा स्कूलों के समस्याओं पर भी चर्चा हुई ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी शिक्षकों ने NPS पर OPS की विजय की गवाह बनी , ज्ञात हो कि 2004 से बंद पुरानी पेंशन की लड़ाई छत्तीसगढ़ में रुके हुए एरियस, हेडमास्टरों की भर्ती प्रमोशन, तथा वेतन विसंगतियों पर सरकार का सकारात्मक रुख की मांग की गई ताकि प्रमोशन से वंचित कर्मचारियों के लिये भी उचित सम्मान बनी रहेl चर्चा के दौरान पेंशन के मुहिम को पूरे भारत में बहाल करने का संकल्प लेकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों ने अन्य राज्यों की ओर रुख करने की रणनीति बनाईl
चूंकि राजस्थान के बाद पूरे भारत की नजर छत्तीसगढ़ के बजट पर टिका था कर्मचारियों ने सुबह से उस पल का बेसब्री से इंतजार करते रहे कि कब मुख्यमंत्री जी घोषणा करेंगे । दोपहर जैसे ही मुख्यमंत्री जी ने NPS की जगह पुरानी पेंशन की घोषणा की खुशियां की लहर पूरे भारत दौड़ गईl आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संयुक्त सचिव बजरंग दास, जिला प्रवक्ता अनिल टोप्पो जिला उपाध्यक्ष देव सिंह करीयाम,(CG SSA) नाम साय मिंज, ब्लॉक अध्यक्ष, दीपिका पैकरा महिला विंग ब्लॉक अध्यक्ष मंजू, रोशन अग्रवाल कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष, संतीश चंद्रवंशी, कमलेश्वर दास, टेकराम टंडन, रामचन्द्र यादव, वेद राम अजय, सभी कर्मचारियों ने बाबा शिधार्थ सिंह देव को मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त कियाl