
रायपुर : राज्यपाल सुश्री उइके से रायपुर नगर निगम के महापौर व सभापति ने की मुलाकात
नगर निगम के सामान्य सभा के लिए किया आमंत्रित
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर तथा सभापति श्री प्रमोद दुबे ने मुलाकात की। राज्यपाल सुश्री उइके को आगामी 15 मार्च को आयोजित होने वाले सामान्य सभा में शामिल होने हेतु महापौर ढेबर तथा सभापति दुबे ने आमंत्रित किया। इस दौरान राज्यपाल सुश्री उइके ने नगर निगम के सामान्य सभा के संचालन की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने सामान्य सभा की बैठक में शामिल होने हेतु अपनी सहमति भी दी। उल्लेखनीय है कि 70 पार्षद तथा 11 एल्डरमेन वाली रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक 15 मार्च को आहूत की गई है।
राज्यपाल से जनजातीय सुरक्षा मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की