
लंबे समय से फरार वारंटी को विश्रामपुर पुलिस ने धर दबोचा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख बिश्रामपुर- लंबे समय से घटना का अंजाम देकर फरार आरोपी को विश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर थाना के अपराध क्रमांक 24 / 12 धारा 294, 506 ,323 ,34 आईपीसी के आरोपी लंबे अरसे से फरार था।जिसका स्थाई वारंट निकाला था ।कल पुलिस ने आरोपी जगन्नाथ बेहरा उर्फ जग्गा पिता नित्यानंद बेहरा उम्र 30 वर्ष निवासी कुम्दा कॉलोनी पुराना माईनस- थाना बिश्रामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया इस कार्यवाही में उप निरीक्षक शिवकुमार खुटे ,प्रधान आरक्षक विकास सिंह ,आरक्षक विशुन पैकरा, योगेश सिंह ,संजीव रजवाड़े ,उमेश रजवाड़े का वारंटी को धर दबोचने में अहम भूमिका रही। ।