
लगातार अखबार में प्रकाशित होने पर भी नहीं थम रही बाल श्रमिक का शोषण शासन प्रशासन नहीं दे रहें हैं ध्यान।
रिपोर्टः- रिखीराम नागेश/ गरियाबंद
मैनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खजुरपदर में इन दिनों ग्राम खजुरपदर में चल रहे रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य जहां बाल श्रमिकों से ली जा रही है कार्य रोजगार सहायक नहीं दे रहा है ध्यान कार्य स्थल पर भी नहीं दिया उपस्थिति हितग्राही करवा रहा था कार्य जब हमारी प्रदेश खबर न्युज के संवाददाता कार्य स्थल पर पहुंचे
तो बाल श्रमिक कार्य करते पाए गए भू स्वामी हितग्राही से पूछने पर मां के बदले में कार्य करने की बात कही हितग्राही ने भूमि सुधार कार्य में 35 लोगों का कार्य करना बताए लेकिन 27 लोगों की उपस्थिति देखी गई जिसमें बाल श्रमिक भी उपस्थिति थे l रोजगार सहायक से हमने बाइट लेने की कोशिश की पर उनके द्वारा फोन स्वीच ऑफ़ करके बाइट देने से बचते रहे l साथ ही सरपंच से पूछ ताछ करने पर कार्य के बारे में मुझे पता नहीं कह कर बाइट देने से इन्कार कर दिया गया l जहां पर कार्य चल रही थी कारोना गाइड लाइन को भी दरकिनार कर करते रहे कार्य l
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]