
पशु वह बेज़ुबान को ले कर गौ सेवा मंडल द्वारा ख़ास बैठक रखी गई।
आज दिनांक 22 मार्च को गौं सेवा मण्डल टीम की बैठक रखी गई जिसमें पशुओं के साथ हो रहे अत्याचार वह उनके देख भाल को ले कर चर्चा किया गया साथ ही कुछ नए कामों से आगे बढ़ने की मान रखी गई है और आने वाले कुछ दिनों में गौ सेवा मंडल की टीम कुछ नया करने कि भी बात की गई हैं।