
कल 2 अप्रैल से हिंदू नव वर्ष पर शोभा यात्रा एवम शस्त्र पूजन का आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर -कल से हिंदू नूतन वर्ष के अवसर पर नगर में विभिन्न आयोजन आयोजित किया गया है।
स्थानीय गौरी शंकर मंदिर मैदान में प्रातः 8:30 बजे से विशाल भगवा ध्वजारोहण एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया है ।जिसके लिए पूरे कालोनियों को भगवा रंग में रंग दिया गया है ।इस आयोजन मैं विनय तिवारी, सतीश तिवारी ,रवि गुप्ता, अनूप तिवारी, करण रावत राजू मिश्रा सतीश गुप्ता ,अभय मिश्रा शेर शर्मा चंदन पाठक , आंखे साहू बच्चा पंडित लगे हुए हैं। व्यवस्था में लगे हुए हैं ।
इसी प्रकार प्रतिवर्षअनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों बजरंग दल, धर्म सेना, विश्व हिंदू परिषद आदि द्वारा स्थानीय अय्यप्पा मैदान में हिंदू नव वर्ष उत्सव का आयोजन किया गया है। प्रातः 8:30 बजे से भगवान श्री राम का शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो विश्रामपुर से निकलकर सूरजपुर की ओर प्रस्थान करेगी । पूरे नगर को भगवा पटका से सुशोभित किया गया है।आयोजन समिति के मनोज पांडे ने सनातनी बंधुओं से श्री राम रथ यात्रा में उपस्थित होने की अपील की है