
Ambikapur News : एनएसयूआई ने मनाया स्थापना दिवस………..
एनएसयूआई ने मनाया स्थापना दिवस………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// एनएसयूआई के 52वें स्थापना दिवस के अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव हिमांशु अग्रवाल व आकाश अग्रहरि के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में लगे जवानों एंव नवरात्र के अवसर पर महामाया मंदिर में भी तैनात जवानों को जूस एंव छाछ देकर उनका धन्यवाद देकर संग़ठन का स्थापना दिवस मनाया।
इसके अलावा अनाथ आश्रम में भी फल एंव जूस का वितरण कर उन्हें एनएसयूआई संगठन के बारे में बतायाl इस स्थापना दिवस के अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि एनएसयूआई लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिपेक्षता को मानने वाला संगठन है। संगठन बिना कोई जाति या धर्म देखे छात्र और समाजिक हितों के लिए काम करता है। संगठन छात्र और सामाजिक हितों के लिए हमेशा तत्परता से काम करता रहेगा।
इस दौरान एनएसयूआई गर्ल्स विंग की अध्यक्ष आँचल गोस्वामी, जिला महासचिव सोमा मुखर्जी, शुभ वर्मा,ज्ञान तिवारी ब्लाक कांग्रेस के दिव्यांश केशरी,सौरभ अग्रवाल,राजीव ,सुदर्शन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।