
विश्रामपुर पुलिस ने शराब में मिलावट कर विक्री करने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
विश्रामपुर पुलिस ने शराब में मिलावट कर विक्री करने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर -विश्रामपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब में मिलावट करते दो आरोपियों को मौके पर से ही धर दबोचा ।बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर विश्रामपुर थाना प्रभारी सक्रिय हो अपने दल बल के साथ शासकीय शराब दुकान के पीछे दो व्यक्ति जो शराब में मिलावट कर रहे थे । थाना प्रभारी ग्लैरिक लकड़ा थाना प्रभारी शासकीय मूल्य की शराब दुकान के पीछे छापामारी कि जहां दो लोग शराब में मिलावट करते पाए गए। दोनों आरोपियों को विश्रामपुर पुलिस अपने कब्जे में लिया ।इन लोगों ने पुलिस को बताया कि हम नियमित इस तरह का मिलावट करते आ रहे हैं ।आरोपी देवकरण सिंह पिता लाल जी सिंह 32 वर्ष निवासी सुदामा नगर चौकी करंजी पुलिस ,विवेक रवि उर्फ विशाल पिता ब्रिज कुमार रवि उम्र 25 वर्ष निवासी केशव नगर के पास से के पास से शराब में मिलावट करने के लिए 20 20 लीटर का दो जरकिन जिसमें आधा स्प्रिट एवं आधा जरकिन में पानी। अंग्रेजी शराब की कई बोतले । कई विभिन्न ब्रांड के खाली बोतले ,सीसी,खाली बोतले , रॉयल चैलेंज कि 180 एम एम मिलीग्राम की खाली बोतल जिसमें दोनों आरोपी शराब में मिलावट का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह लंबे समय से खाली बोतलों में मिलावट का काम कर रहे थे। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ धारा 34(2)38 (क)49 (क) 59 (क) के तहत कार्यवाही कर न्यायालय सूरजपुर में पेश किया गया जहां इन दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।
शराब के शौकीन लोगों ने बताया कि शासकीय मूल्य की दुकान एक विश्वास की दुकान है। हम सब आंख बंद करके शराब की खरीदारी करते हैं जबकि शराब की दुकान में बैठने वाले लोग शासकीय दुकान के आड़ में अपने बिचौलियों से मिलावटी का धंधा करा कर लोगों को जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं ,तो वहीं दूसरी तरफ शासन को भारी आर्थिक रूप से चूना लगा रहे है। पुलिस को चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से जांच कर सही आरोपियों तक पहुंच कर उन्हें अपने शिकंजे में ले ताकि सही दोषी व्यक्ति शासकीय शराब दुकान के आड़ में शराब का गोरखा धंधा कर आम लोगों कि जीवन से खिलवाड़ न कर सके।