
राज्य
दलित समाज की लड़की को राइस शहजादे ने रौंदा लड़की को गंभीर चोट
दलित समाज की लड़की को राइस शहजादे ने रौंदा लड़की को गंभीर चोट
रिपोर्टर अमन गोस्वामी आने से तत्कालीन मोटरसाइकिल छोड़ के भागा न्याय की आस में थाना देवा कोतवाली में तुरंत मनीषा के पिता सुरेंद्र कुमार ने तुरंत प्रार्थना पत्र दिया नहीं दर्ज हुई f.i.r. थाने से पिता को खदेड़ा पीड़ित सुरेंद्र कुमार मनीषा के पिता ने खुद सीएससी देवा में कराया भर्ती मनीषा को सुरेंद्र कुमार पिता गंगा दिन निवासी ग्राम नारायणी मजरे गंगवारा थाना कोतवाली देवा जिला बाराबंकी का मूल निवासी पीड़ित के पिता का कहना है कि मोटर मालिक आए और जो उचित हो सके मेरी लड़की का इलाज करें पुलिस से खासतौर से मेरा यह कहना है कि यदि मोटर मालिक मेरी लड़की की दवा दी लाज नहीं कराता है तो प्रशासन से मेरी मांग है कि उचित कार्रवाई कानूनी कार्रवाई करें