
Ambikapur News : प्री लिटिगेशन केस प्रस्तुत करने के निर्देश…………
प्री लिटिगेशन केस प्रस्तुत करने के निर्देश…………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिला सत्र न्यायाधीश आर.बी.घोरे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जनार्दन खरे द्वारा इंश्योरेंस कंपनी, बैंक बीएसएनएल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को न्याय सदन में उपस्थित होकर प्री लिटिगेशन के प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत 14 मई 2022 को हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें युको बैंक के दिपेश मखीजा, बैंक ऑफ बड़ौदा के सचिन भगत, अमित गिरी व अभिनेश सी.एस.पी.जी.सी.एल. संजय कुमार, ग्रामीण बैंक के मुकुल कुमार इंडिया बैंक, एचडीएफसी बैंक के उत्कर्ष मिश्रा, केनरा बैंक प्रतीक पैकरा, आईडीबीआई बैंक के लोकेश चौबे यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के विभाष कुमार सहित कुलदीप कुजूर व सतीशचन्द्र उपस्थित थे। उनसे पक्षकारों के साथ राजीनामा के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने कहा गया।