
बिकास की गंगा बहा रहे है सुनील गोस्वामी हिंदू युवा वाहिनी ग्राम सभा अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी
रिपोर्ट अमन गोस्वामी हिंदू युवा वाहिनी में इनकी ज्वाइनिंग 01/01/2019 में हुई थी इतनी कम दिनो में इन्होंने बिकास की गंगा बहा डाली ग्राम सभा अध्यक्ष के पद पर इन्होंने अपने ग्राम पंचायत में ऐसा कोई कार्य नहीं बाकी रह गया जो इन्होंने न किया हो जैसे की पीढ़ितो को न्याय दिलाया अथवा भूखों को खाना खिलाया मरीजों को दवाई दिलाई अथवा देश का नंबर वन टीका करण कोविड-19 टीका करण अपनी ग्राम पंचायत घेवड़ा में करवाया यह मामला ग्राम चैनपुरवा जिला सीतापुर ब्लॉक रेउसा का है सुनील कुमार गोस्वामी हिंदू युवा वाहिनी अध्यक्ष ग्राम पंचायत घेवड़ा रेउसा सीतापुर सुनील गोस्वामी ने सभी ग्राम पंचायत पदाधिकारियों को बुलाकर की बैठक सभी से निवेदन किया सभी लोग सच्ची निष्ठा और निस्वार्थ होकर कार्य करेंगे कोई भी कार्यकर्ता किसी स्वार्थ बस कार्य नहीं करेगा यह संगठन हमारे हिंदुत्व की एकता और हिंदुत्व को जागरूक करने के लिए कार्य कर रहा है सभी को यह भी कहा कहीं भी धार्मिक स्थल है वहां पर किसी प्रकार का विवादित प्रकरण नहीं किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा हर व्यक्ति स्वतंत्र है लेकिन जो हिंदू युवा वाहिनी के नाम पर है वह अगर कोई भी संगठन के खिलाफ विवादित कार्य करेगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।