
प्रदेश खबर रिपोर्टर बिश्रामपुर – मीसा बंदी व नगर के प्रतिष्ठित नागरिक ने अपने समर्थकों के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु न केवल घर घर जाकर समर्पण राशि के साथ धन संग्रह कर रहे हैं बल्कि स्वयं एक लाख रुपए की धनराशि दान कर अभियान की शुरुआत की
जानकारी के अनुसार नगर के प्रतिष्ठित नागरिक व आपातकाल के दौरान मीसा बंदी रहे चरण सिंह अग्रवाल के द्वारा 1,01,000/- एक लाख एक हजार रुपए की धनराशि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धनराशि समर्पित की इस दौरान मंदिर निर्माण समिति के जुड़ावन सिंह प्रांत सचिव विद्या भारती , सुशील यादव , प्रांत संगठन मंत्रीहिन्दू जागरण मंच, गणेश साहू विभाग प्रचारक कोरिया सत्यम गर्ग , विजय शर्मा ,अजय अज्जू अग्रवाल उपस्थित थे इसी प्रकार राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत राम भक्तों द्वारा विशाल शोभा यात्रा के साथ स्थानीय गौरी शंकर मंदिर में प्रभु श्री रामजी की भव्य आरती के साथ राम महिमा जन जागरण कार्यक्रम व प्रभु श्री राम दरबार की आरती में नगर के राम भक्त शामिल हो कर धनसंग्रः कार्य में उत्साह से लगे है प्रभु श्री राम राजा रामचंद्र की जय, जयघोष के साथ आरती विश्रामपुर नगर के 6 समितियों के राम भक्त सदस्य गण महा आरती से शुरुआत कर रहे है। जिसमें संजय पाणीकर, राज किशोर चौधरी, दीपेंद्र सिंह चौहान,विनय तिवारी, महेश गुप्ता, श्यामा पांडे ,अंशुमन तिवारी, दुर्गा गुप्ता ,अरविंद यादव ,शशि कुमार आकाश आद्दिल ,आकाश सिन्हा, अंशुल सिंह बजेठा ,रामचंद्र गोयल, शशि नन्हू ,मनी बग्गा , , महेंद्र लांडे, सतीश तिवारी, दीनानाथ यादव, अजय नायर, जितेंद्र बहादुर, रमेश सिंह, राजेश पाठक, पिंटू यादव, स्वयं मित्तल, रवि शंकर, सुमित मित्तल, मुकेश राणा चुन्ना, सहित सैकड़ों की संख्या में राम भक्तो ने अपनी सेवाएं दी और समीक्षा बैठक की तथा अग्रिम कार्य का योजना बनाने का रूपरेखा तय की
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]