छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

सूरजपुर : ग्राम पंचायत चोपन व रगदा के सरपंच -सचिव की सामने आयी घोर लापरवाही ।

राकेश जायसवाल ब्यूरो चीफ सूरजपुर

ग्राम पंचायत चोपन व रगदा के सरपंच -सचिव की सामने आयी घोर लापरवाही । दश वर्ष पूर्व स्वीकृत हुआ भवन, खंडहरों में हुआ तब्दील।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

भैयाथान:- विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रगदा में पांच वर्ष पूर्व स्वीकृत हुआ अतरिक्त कक्ष  का भवन आज तक नही बन पाया।, वर्तमान में इस  भवन को देखने पर यह खंडहर में तब्दील हुआ नजर आता है । विदित हो कि वर्ष 2016 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत  ग्राम रगदा में प्राइमरी स्कूल के लिए 3.75 लाख लागत से अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण की स्वीकृति मिली जिसकी निर्माण कराने की जिम्मेदारी सरपंच सचिव को सौंपी गई । परन्तु सरपंच -सचिव के लापरवाही के कारण यह भवन आज तक पूर्ण नही हो पाया है। एक ओर समय पर भवन के पूर्ण न होने से स्कूल संचालन में काफी परेशानी हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर सरपंच-सचिव के इस घोर लापरवाही से ग्रामवासी भी काफी आक्रोशित हो रहे हैं।

   स्वीकृत हुआ चोपन के लिए बना दिया रगदा में।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जिस वर्ष में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अतरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृत की जा रही थी , उस वर्ष में  ग्राम रगदा  चोपन ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम हुआ करता था।  बीते वर्ष के पंचायत परिसीमन में रगदा को पंचायत का दर्जा प्राप्त हो गया है। जब यह दोनों ग्राम चोपन ग्राम पंचायत के नाम  जाने जाते थे उस वक्त इस पंचायत में अलग-अलग वर्षों में दो भवन निर्माण कराने की स्वीकृति मिली।  जानकारी के अनुसार  वर्ष 2011 में चोपन प्राईमरी स्कूल के लिए 2.75 लाख लागत से प्रधान पाठक कक्ष निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई वहीं 2016 में आश्रित ग्राम रगदा के लिए 3.75 लाख से अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृत मिली पर उस समय के तात्कालिक सरपंच-सचिव ने अधिकारियों से मिलीभगत करके जिस भवन को चोपन में बनना था उस निर्माण को  ग्राम रगदा में प्रारम्भ करा दिया साथ ही स्वीकृत राशि से लगभग 1.37 लाख रुपये आहरण भी कर लिए । जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उनके द्वारा स्वीकृत स्थल से अन्यंत्र निर्माण कराने का विरोध किया गया , जिससे भयभीत होकर सरपंच -सचिव इस निर्माण कार्य को बंद करा दिए । तब से लेकर आज तक यह दोनों भवन आमने-सामने निर्माणाधीन अवस्था मे वर्तमान के ग्राम पंचायत रगदा में पड़े हुये हैं। अब तो इनका सुध तक लेने वाला कोई नही है।

इस संबंध में रगदा प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक प्रदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस भवन के न बनने से स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें होती है। मेरे द्वारा पंचायत सचिव नजीम खान को कई बार भवन पूर्ण कराने हेतु कहा पर उनके द्वारा राशि का अभाव बताकर पल्ला झाड़ दिया जाता है।

ग्राम पंचायत चोपन के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक देवंती लकड़ा बताती हैं कि चोपन का प्राथमिक शाला का भवन काफी जर्जर हो गया है स्कूल का संचालन करने में काफी दिक्कतें होती है , बरसात के समय मे तो छत से पानी का रिसाव होने लगता है जैसे-तैसे करके शाला का संचालन किया जा रहा है । अतरिक्त कक्ष के निर्माण हो जाने से शाला संचालन में काफी सुविधा मिलेगी।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!